रायपुर

छत्तीसगढ़: IAS, IFS के तबादले

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के पांच अधिकारियों और भारतीय वनसेवा के एक अधिकारी की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा यहां मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी टी. राधा कृष्णन (संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, रायपुर) को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक राज्य वेयर हाउसिंग कापोर्रेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक पद पर पदस्थ किया गया है.

समीर विश्नोई प्रबंध संचालक, राज्य वेयर हाउंसिंग कापोर्रेशन लिमिटेड पदेन उप सचिव, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पद पर पदस्थ किया है.

श्रुति सिंह प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ हाथ करघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित एवं संचालक, ग्रामोद्योग, संयुक्त सचिव, ग्रामोद्योग तथा प्रबंध संचालक राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम केवल प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी. उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा.

जय प्रकाश मौर्य अपर कलेक्टर बिलासपुर को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी प्रकार सर्वेश्वर भूरे नरेंद्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर को अगले आदेश तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम के पद पर पदस्थ किया है.

इसी तरह के.डी. कुंजाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम को अस्थायी रूप से अगले आदेश तक अपर कलेक्टर बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया है.

भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी मोरिस तुषार नंदी मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर की सेवाएं वन विभाग से लेते हुए पर्यटन विभाग को सौंपी गई है तथा उन्हें अस्थायी रूप से अगले आदेश तक प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के पद पर पदस्थ किया गया है.

संतोष कुमार मिश्रा विशेष सचिव संस्कृति एवं पर्यटन, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल केवल प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे. उनका शेष प्रभार यथावत रहेगा.

error: Content is protected !!