कांकेरबस्तर

छत्तीसगढ़: भारी हथियार बरामद

रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कांकेर जिले से भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किया है. इतनी मात्रा में हथियार नक्सलियों के द्वारा छुपाये गये हैं ऐसा बताया जा रहा है. कांकेर के ताडोकी थाना क्षेत्र के पदबेड़ा गांव के जंगल से पुलिस ने गस्त के दौरान इन हथियारों को बरामद किया है.

उल्लेखनीय है कि पुलिस को उस स्थान पर नक्सलियों द्वारा हथियार छुपाये जाने की सूचनी मिली थी.

पुलिस द्वारा बरामद हथियारों में 32 एमएम की एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 11 भऱमार बंदूकें, 25 इंसास रायफलें तथा 20 डेटोनेटर, 15 राउंड एसएलआर की गोली, 6 किलो जिलेटिन तथा आईडी रिमोट मिले हैं.

इसके अलावा विस्फोटों में उपयोग में लाये जाने वाले बिजली के तार तथा 18 किलो लोहे के टुकड़े भी मिले हैं.

पुलिस ने इसके बाद नक्सलियों की तलाश में गस्त तेज कर दिया है.

chhattisgarh,naxal,bastar,छत्तीसगढ़,नक्सली,

error: Content is protected !!