बस्तर

माओवादी कर सकते हैं बड़ा हमला

जगदलपुर | संवाददाता: माओवादियों ने कहा है कि पुलिस बस्तर में हवाई हमला कर के आदिवासियों को मारना चाहती है. माओवादी प्रवक्ता विकल्प ने कहा है कि जनता इस तरह के हमलों को जवाब देने के लिये तैयार है.

बस्तर में पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के 15 साल पूरे होने पर माओवादी पीएलजीए सप्ताह 2 दिसंबर से शुरु हो रहा है. दंडकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने कहा है कि पुलिस माओवादियों के नाम पर निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है और उनकी कथित मुठभेड़ में हत्या कर रही है.

इधर पुलिस ने माओवादियों के पीएलजीए सप्ताह के मद्देनज़र तमाम जन प्रतिनिधियों को संवेदनशील इलाके में जाने से यथासंभव बचें. अगर ज़रुरी हो तो दौरे की जानकारी एसपी और आईजी को ज़रुर दें.

पुलिस का मानना है कि इस सप्ताह के दौरान माओवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं, इसलिये पूरे बस्तर के इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था अपनाई जा रही है.

error: Content is protected !!