नेपाल में भारतीय चैनल ब्लॉक
काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में रविवार को सभी भारतीय चैनल को ब्लॉक कर दिये गये हैं. नेपाल में केबल टीवी ऑपरेटर्स की मदद से 42 भारतीय चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि सीपीएन-माओवादी ने भारत की नाकेबंदी के विरोध में रविवार को नेपाल बंद का आह्वान कर रखा है.
गौरतलब है कि नेपाल में नये संविधान के लागू होने के बाद से ही मधेसी तथा थारू इसका विरोध कर रहें हैं. उनका मानना है कि उन्हें राजनीतिक तौर पर अनदेखा किया गया है. मधेसी, भारत-नेपाल सीमा पर सामान ले जाने वाले ट्रकों को नेपाल नहीं आने दे रहे हैं.
इससे नेपाल में जरूरी सामान तथा ईंधन की किल्लत हो गई है. नेपाल का आरोप है कि भारत मधेसी आंदोलनकारियों को मदद कर रहा है.
भारत से कथित तौर पर संबंध बिगड़ने के बाद नेपाल ने चीन तरफ रुख कर लिया है. अब नेपाल चीन से ईंधन मंगा रहा है.
इससे पहले भारत के टीवी चैनल कभी भी नेपाल में ब्लॉक नहीं किये गये थे.