राष्ट्र

अशोक सिंघल का निधन

नई दिल्ली | संवाददाता: विहिप नेता अशोक सिंघल का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में 3 दिन पहले भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.

89 साल के सिंघल भारत में कट्टर हिंदूत्व के हिमायती उन नेताओं में से एक थे, जो राम मंदिर आंदोलन में लगातार सक्रिय रहे.

सिंघल ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और सारी उम्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख नेताओं में रहे. उन्होंने 1980 के दशक में अयोध्या में राममंदिर बनाने के लिए अभियान का न केवल नेतृत्व किया बल्कि दुनिया के अनेक देशों में इसके लिए समर्थक और पैसा जुटाने का अभियान भी चलाया.

उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अशोक सिंघल का निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. उनका जीवन राष्ट्रसेवा पर केंद्रित था. अशोक सिंघल कई सामाजिक कार्यों के पीछे थे. वे आने वाली कई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. मुझे हमेशा उनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन पाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.

error: Content is protected !!