छत्तीसगढ़

सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता छः फीसदी बढ़ा दिया है. अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़कर 119 फीसदी का हो गया है.

मंगलवार को छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है.

इसे सरकारी कर्मचारियों के लिये रमन सरकार के दीपावली के तोहफे के रूप में देखा जा रहा है.

छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते की दर दिनांक 1 जुलाई 2015 से 6 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. अब यह 113 प्रतिशत से बढ़कर 119 प्रतिशत हो गया है.

इसमें राज्य शासन पर लगभग 400 करोड़ रूपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

इसके अलावा मंत्रालय/विभागाध्यक्ष कार्यालयों में सीमित विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाने वाले सहायक ग्रेड-1 के 25 प्रतिशत पद निरंतर रिक्त बने हुए है. इस परिस्थिति को देखते हुए मंगलवार की बैठक में मंत्रालय/विभागाध्यक्ष कार्यालयों में सहायक ग्रेड-1 के पद को 100 प्रतिशत सहायक ग्रेड-2 के कर्मचारियों की पदोन्नति से भरने का निर्णय लिया गया.

error: Content is protected !!