छत्तीसगढ़: झीरम कांड का नक्सली गिरफ्तार
रायपुर | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा जिला पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत एक लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली जोगा मड़कामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. यह नक्सली झीरम एक और झीरम दो, दोनों ही हमलों में शामिल रहा है.
बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं दंतेवाड़ा एसपी कमलोचन कश्यप ने बताया कि नक्सली जोगा मड़कामी पिता हड़मा मड़कामी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम चिकपाल पटेलपारा को योजनाबद्ध तरीके से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने घर आया हुआ था.
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2013 को जोगा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम मेटापाल और कांवडगांव के बीच बन रहे पुल के ठेकेदार शिवदयाल सिंह तोमर की, लेवी वसूली की बात को लेकर पिस्टल मारकर एवं पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी थी.
जोगा 25 मई 2013 को प्रदेश कांग्रेस पार्टी की पर्वितन यात्रा पर झीरम घाटी में हमला कर कुल 29 लोगों की हत्या में शामिल था, जिसमें कई कांग्रेसी नेता जिनमें तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार जैसे वरिष्ठ राजनेता, पुलिस कर्मी एवं आम जनता शामिल थे.
इसी प्रकार 11 मार्च 2014 को थाना तोंगपाल से रोड ओपनिंग पार्टी में निकले सीआरपीएफ एवं जिला बल पर घात लगाकर आईडी ब्लास्ट एवं फायरिंग कर 17 जवानों की निर्मम हत्या व हथियार लूटने की घटना में शामिल था, जिसकी तलाश एनआईए द्वारा भी की जा रही थी. इसके गिरफ्तारी की सूचना एनआईए को भेजी जा रही है.