बाज़ारराष्ट्र

रात में भी खुले रहेंगे पेट्रोल पंप: मोइली

नई दिल्ली | एजेंसी: सोमवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोइली ने कहा कि पेट्रोल पंपो को रात के समय बंद करने की कोई योजना नही है. वीरप्पा मोइली का बयान उस खबर के बाद आया है जिसमें कुछ लोगों ने पेट्रोलियम की मांग घटाने के लिए रात में पेट्रोल पंप बंद रखने की योजना के बारे में बताया गया था.

मंत्री ने रविवार को कहा था कि कुछ लोगों के समूहों ने रात आठ बजे के बाद पेट्रोल पंप बंद रखने का सुझाव दिया था. मोइली ने कहा, “हमने कोई फैसला नहीं लिया है.”

उन्होनें ने कहा, “यह हमारी सोच नहीं थी. यह राय साधारण तथा अन्य लोगों ने दी थी.”

पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय से जारी एक अलग बयान में कहा गया कि सरकार दिन की खास अवधि में ही पेट्रोलियम उत्पादों के रिटेल आउटलेटों पर बेचे जाने की किसी योजना पर विचार नहीं कर रही है.

error: Content is protected !!