पाकिस्तान ने उछाला कश्मीर मुद्दा
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: क्या पाकिस्तान वाकई में भारत के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत को सफल बनाने का इच्छुक है? यह सवाल इसलिये प्रासंगिक हो गया है क्योंकि 23 अगस्त को पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज भारत आने वाले हैं तो दूसरी तरफ भारत में पाक के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने फिर से कश्मीर का मुद्दा उछाल दिया है. जाहिर है कि ऐन उच्च स्तरीय वार्ता के पहले उस देश के उच्चयुक्त द्वारा ऐसे मुद्दे को हवा दी जा रही है जिसके लेकर दोनों देशों के बीच लड़ाई होती चली आई है. उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने शुक्रवार को कहा कि उनका देश जम्मू एवं कश्मीर के लोगों और नेताओं को अपना समर्थन जारी रखेगा. यहां पाकिस्तान उच्चायोग में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में बासित ने कहा, “पाकिस्तान जम्मू एवं कश्मीर के लोगों और नेताओं को आत्मनिर्णय के उनके वैध संघर्ष में पूर्ण सहयोग जारी रखेगा.”
उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे का हल निकालना चाहिए.”
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की एक वार्ता होने जा रही है. पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोवाल के साथ वार्ता करने के लिए नई दिल्ली आएंगे. अब भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के हालिया बयान ने नई परिस्थिति का निर्माण कर दिया है. इसीलिये तो सवाल किया जाता है कि क्या पाकिस्तान वाकई में भारत के साथ शांति बनाये रखना चाहता है.