जांजगीर-चांपाबिलासपुर

छत्तीसगढ़: मिड-डे मील से बच्चे बीमार

बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के एक गांव में मिड-डे मील खाने से 21 बच्चे बीमार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार बच्चें मिड-डे मील खाने के बाद उल्टियां करने लगे थे. बताया जा रहा है कि बच्चों के खाने में जो अचार परोसा गया था उसमें फंगस था.

छत्तीसगढ़ के पामगढ़ के पेंडरी गांव में यह घटना घटी. मिड-डे मील खाने के बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने पर टीचरों ने उन्हें पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती करा दिया. बच्चों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

error: Content is protected !!