कलारचना

पाकिस्तान में ‘फैंटम’ पर बैन संभव

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अपने फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के अनुभव के आधार पर सैफ अली ने कहा है कि पाकिस्तान में ‘फैंटम’ पर बैन संभावित है. अभिनेता सैफ अली खान ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान में उनकी आगामी फिल्म ‘फैंटम’ पर प्रतिबंध लगा, तो उन्हें कतई हैरानी नहीं होगी. सैफ ने यह टिप्पणी 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात-उद दावा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद द्वारा लाहौर की एक अदालत में याचिका दायर कर देश में ‘फैंटम’ की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के बाद की है.

कबीर खान निर्देशित ‘फैंटम’ की टीम ने इस मसले को लेकर यहां मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन रखा था.

सैफ की ‘एजेंट विनोद’ पर भी पाकिस्तान में रोक लगा दी गई थी. सैफ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, तो मुझे हमेशा से लगा है कि इस फिल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगेगा, क्योंकि कुछ ऐसे विषय हैं, जिन्हें पाकिस्तान फिल्म देखे बगैर या कोई समीक्षा पढ़े बिना ही प्रतिबंधित कर देता है.”

उन्होंने कहा, “मेरे लिए ऐसी यथार्थवादी आधार वाली फिल्म पर पाकिस्तान में प्रतिबंध लगना कोई हैरानी का विषय नहीं है.”

‘फैंटम’ 28 अगस्त को रिलीज होनी है. यह फिल्म हुसैन जैदी की पुस्तक ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित है, जो 26/11 के मुंबई हमले के बाद की परिस्थितियों और वैश्विक आतंकवाद की पृष्ठभूमि लिए है.

error: Content is protected !!