शर्मिला ताज साहित्य महोत्सव में
आगरा | एजेंसी: इस साल के ताज साहित्य महोत्सव का उद्घाटन अभिनेत्री शर्मिला टैगोर करेंगी. महोत्सव के आयोजकों ने रविवार को घोषणा की कि ताज साहित्य महोत्सव के दूसरे संस्करण का आयोजन दिसंबर माह में होगा. इस बार के महोत्सव में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर, ब्रजभाषा के दृष्टिहीन कवि संत सूरदास का साहित्य मुख्य आकर्षण होगा. महोत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक होगा.
पुरस्कृत ब्रिटिश इतिहासकार, लेखक, प्रसारक और आलोचक तथा जयपुर साहित्य महोत्सव के सह-संस्थापकों एवं सह-निदेशकों में से एक विलियम डार्लिम्पन महोत्सव में अपनी पुस्तक ‘व्हाइट मुगल्स’ पर एक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
इसके अलावा अभिनेता फारुख शेख और शबाना आजमी भी महोत्सव में शिरकत करेंगे और अपना मशहूर नाटक ‘तुम्हारी अमृता’ प्रस्तुत करेंगे.