अफगानिस्तान, दिल्ली, कश्मीर में झटके
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अफगानिस्तान में आये भूकंप के झटके दिल्ली, कश्मीर तक महसूस किये गये. अफगानिस्तान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता का एक भूकंप आया. भूकंप के झटके भारत के जम्मू एवं कश्मीर, दिल्ली तथा राजस्थान में भी महसूस किए गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि भूकंप अपराह्न् 3.35 बजे आया, जिसका केंद्र हिंदूकुश क्षेत्र में 210 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने झटके महसूस होने के कुछ मिनट बाद ट्वीट किया, “भूकंप का झटका महसूस किया गया. आशा है सभी सही-सलामत होंगे.”
श्रीनगर में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल गए. भूकंप के झटकों से इमारतें हिलने लगीं. कुछ लोग तो प्रार्थना करने लगे.
भूकंप से घबराए लोगों ने अपने सगे-संबंधियों से उनके कुशल-क्षेम पूछे.
अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने हालांकि भूकंप की तीव्रता 5.7 मापी. उसके मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में दक्षिण-पश्चिम अशकाशम से 34 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था.