रायपुर

छत्तीसगढ़: बारिश ने दी राहत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तथा बिलासपुर में सोमवार को बारिश की झड़ी लगी रही. सबसे ज्यादा बारिश रायगढ़ में हुई. लोगों ने इस बारिश को राहत देने वाला माना है. कुछ दिनों से बारिश के अभाव में गर्मी बढ़ गई थी. अब लोगों ने अपने छाते तथा बरसाती फिर से निकाल लिये हैं.

उधर, मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है. इसके पहले बारिश नहीं होने के कारण खेत सूखने लगे थे, लेकिन जैसे ही सावन का महीना शुरू हुआ, एक सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्यम हिस्से में जोरदार बारिश हुई. इसका असर आगामी चौबीस घंटों तक बने रहने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लालपुर केन्द्र के मौसम विज्ञानी एम गोपाल राव ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर स्पष्ट कम दबाव बनने के कारण जोरदार बारिश हो रही है. आगामी चौबीस घंटों तक प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं. इसके बाद सिस्टम कमजोर होता जाएगा और बारिश थम जाएगी.

error: Content is protected !!