छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में नक्सली मृत
दंतेवाड़ा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के बस्तर के अरनपुर थाना अंतर्गत नहाड़ी के जंगल में बुधवार को मुठभेड़ के बाद एक नक्सली मारा गया. इसके बाद पुलिस ने 18 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है जिनमें से 10 महिला और 8 पुरुष हैं.
बुधवार को पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी. पुलिस को देखकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी. जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते फायरिंग की. पुलिस को हावी होता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब रहे.
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एक नक्सली का शव, दो भरमार बंदूक, 18नग ड्रम, दो गंज, काफी मात्रा में जिलेटिन, वायर, एम्प्लीफायर, ईवीएम मशीन का खोखा, माइक सेट, दवाइयां, बाक्स, सोलर प्लेट 3 नग, प्रिंटर काटरेज 2 नग, साऊंड बाक्स, डेटोनेटर, नक्शा, कैलेंडर हैप्पी छत्तीसगढ़, तिरपाल 2 नग, वेक्यूम क्लीनर, नक्सली वर्दी, नक्सली नाटय मंडली की प्रचार सामग्री बड़ी मात्रा में बरामद की.