छत्तीसगढ़: हाथियों का तांडव
कोरबा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ के कोरबा के गांवों में हाथियों का तांडव जारी है. बीती रात 12 बजे दल से बिछुड़े दो हाथियों ने जटगा वन क्षेत्र के अमलीकुंडा गांव में दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव के एक मकान को ध्वस्त कर दिया तथा धान को नुकसान पहुंचाया.
हाथी के डर से घर के लोग भाग गये. वहीं गांव के बाकी लोग अपने घरों में दुबके रहे.
शुक्रवार की रात को लगभग 12 बजे ग्रामीण अपने-अपने मकानों पर सो रहे थे, इसी दौरान हाथियों ने यहां धावा बोल दिया. मोहन साय जान बचाकर भागने में सफल रहा, लेकिन हाथियों ने मकान में रखे धान को चट कर दिया साथ ही घर में रखे अन्य सामानों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
वन अधिकारियों का कहना है कि दल से बिछड़े हाथियों ने गांव में उत्पात मचाया है, जिन्हें भगाने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं लोगों को अलर्ट कर दिया गया है और उनके जंगल जाने पर रोक लगाई गई है.