बस्तर

छत्तीसगढ़: बस्तर में सर्वाधिक बारिश

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में अब तक सर्वाधिक बारिश बस्तर के सुकमा में रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह से सबसे कम बारिश सरगुजा के सूरजपुर में दर्ज की गई है. मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार सुकमा में 612.8 के, बस्तर जिले में 438.8 मिलीमीटर, नारायणपुर में 562.9 मिलीमीटर, बीजापुर में 571.1 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 404.9 मिलीमीटर, कोण्डागांव जिले में 362.2 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा में 362.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इसी तरह से सबसे कम वर्षा 82.2 मिली मीटर बारिश सूरजपुर जिले में दर्ज की गई है.

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक महासमुन्द में 285.4 मिलीमीटर, बलौदा बाजार में 200.5 मिलीमीटर, जांजगीर-चाम्पा में 254.8 मिलीमीटर और गरियाबंद जिले में 226.5 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.

धमतरी जिले में 248.3 मिलीमीटर, बालोद में 196.5 मिलीमीटर, कोरबा में 148.5 मिलीमीटर, बेमेतरा में 294.7 मिलीमीटर, कोरिया में 102.1 मिलीमीटर, राजनांदगांव में 236.6 मिलीमीटर, रायपुर में 271.5 मिलीमीटर, रायगढ़ में 234.3 मिलीमीटर और बिलासपुर जिले में 209.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

बलरामपुर-रामानुजगंज में 114.6 मिलीमीटर, दुर्ग में 297 मिलीमीटर, मुंगेली में 288.5 मिलीमीटर, सरगुजा में 118 मिलीमीटर, जशपुर में 147.9 मिलीमीटर, और कबीरधाम जिले में 171.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

error: Content is protected !!