कुवैत: IS के हमले में 2 भारतीय की मौत
कुवैत सिटी | एजेंसी: कुवैत में हुये आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश को दो लोगों की मौत हो गई है. उल्लेखनीय है कि कुवैत में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं. कुवैत सिटी की एक शिया मस्जिद में हुए बम विस्फोट में मारे गए 27 लोगों में दो भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय दूतावास ने मामले की जानकारी दी. दूतावास ने एक बयान में कहा कि मृतकों में 31 वर्षीय रिजवान हुसैन और 25 वर्षीय इब्ने अब्बास का नाम शामिल है. रिजवान उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला था और इब्ने अंबेडकर नगर का.
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर की नमाज के दौरान मस्जिद में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया था. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट द्वारा किए गए इस हमले में 26 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 227 अन्य घायल हो गए थे.
दूतावास ने विस्फोट के बाद कुवैत में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है.
कुवैत में 800,000 भारतीय रहते हैं. यहां पर मिस्र के नागरिकों के बाद सर्वाधिक संख्या भारतीयों की ही है.
ज्यादातर भारतीय निजी क्षेत्र में काम करते हैं. वे यहां पर तकनीशियन, इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और आईटी विशेषज्ञ के रूप में काम करते हैं.