डॉ. विद्या बालन
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: अब विद्या बालन के नाम के आगे डॉक्टर जुड़ गया है. रुपहले पर्दे पर महिला चरित्रों के विभिन्न पहलुओं को सशक्त तरीके से पेश करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन को अहमदाबाद स्थित राय यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया. सोमवार देर शाम आयोजित समारोह में मानद उपाधि ग्रहण करने के बाद विद्या ने कहा, “यह सम्मान पाना सुखद और विह्वल करने वाला है. फिल्म जगत में मेरा यह दसवां साल है, इस सम्मान ने मेरे एक दशक के कैरियर को और खास बना दिया है.”
उन्होंने कहा, “किसी भी कलाकार के लिए इससे बड़ी कोई तारीफ नहीं हो सकती कि उसका किया काम एक महती छाप छोड़े और युवा भारत उसे एक रोल मॉडल के रूप में देखे. मैं उपाधि का आनंद उठाने की आशा करती हूं.”
विद्या ने छोटे पर्दे पर धारावाहिक ‘हम पांच’ में काम करने के बाद ‘परिणीता’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा.
राय यूनिवर्सिटी समाज के सभी वर्गो, विशेषकर समाज के वंचित वर्गो की लड़कियों को शिक्षित होने एवं सशक्त बनने के अवसर देती है.