छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में 10-12 दिनों में मानसून

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में अगले 10-12 दिनों में मानसून दस्तक देगा. मानसून सबसे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहुंचेगा. छत्तीसगढ़ में पिछले आठ-दस दिनों से बस्तर के सभी इलाके भयंकर गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने दक्षिण-पश्चिमी मानसून के समय पर बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ आने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग के सहायक वैज्ञानिक गोपाल राव के मुताबिक, मानसून केरल के निचले हिस्से कोमरिन एरिया में पहुंच चुका है. अगले दो-तीन दिनों में यह पूरी तरह से केरल को कवर कर आगे बढ़ेगा. मानसून को केरल से बस्तर पहुंचने में 10 से 12 दिन लगते हैं.

मौसम विभाग ने 10 से 12 जून तक मानसून यहां पहुंचने का अनुमान जताया है.

मानसून की मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सात-आठ जून तक यहां प्री-मानसून की फुहारें पड़ने लगेंगी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, गर्मी जितनी ज्यादा पड़ती है, मानसून उतनी ही तेजी से आगे बढ़ता है.

error: Content is protected !!