छत्तीसगढ़

रायगढ़ में प्याज से तौले गए रमन सिंह

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को जिला मुख्यालय रायगढ़ में आयोजित एक जनसभा में लोगों ने प्याज से तौला. प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान रायगढ़ पहुंचे डॉ. सिंह ने भी कहा कि अब तो आम जनता के भोजन की थाली से गोंदली (प्याज) जैसी जरूरी चीज भी गायब होती जा रही है

जनसभा में उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि प्याज की कीमत लड्डू-पेड़े की कीमत से भी ज्यादा हो गई है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को 50 से 60 रुपये किलो दर पर प्याज खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र की आर्थिक नीतियों की कमजोरी की वजह से महंगाई बढ़ रही है, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार ने जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए देश का पहला खाद्य सुरक्षा कानून बनाया है.

मुख्यमंत्री ने बताया कि सभी गरीबों को मात्र एक रुपये और दो रुपये किलो दर पर हर महीने 35 किलो चावल के साथ नि:शुल्क दो किलो नमक और आदिवासी क्षेत्रों में मात्र पांच रुपये किलो दर पर दो किलो चना और गैर आदिवासी क्षेत्रों में 10 रुपये किलो दर पर दो किलो दाल देने की व्यवस्था की गई है.

error: Content is protected !!