राष्ट्र

बंगाल में 25 हजार विस्फोटक जब्त

कोलकाता | समाचार डेस्क: पश्चिम बंगाल के बाकुंड़ा में इलेक्ट्रानिक विस्फोटकों का जखीरा पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि इनका उपयोग विस्फोटों में किया जाना था. पुलिस मामले की छानबीम कर रही हैं. पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए राज्य के बांकुड़ा जिले से कम से कम 25,000 इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि विस्फोटक कोलकाता से लगभग 200 किलोमीटर दूर बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी इलाके में एक लावारिस स्पोर्ट्स वाहन से बरामद किए गए.

बांकुड़ा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार नीलकांतम ने बताया, “हमने 25,000 इलेक्ट्रॉनिक विस्फोटक जब्त किए हैं. इन पर लगे लेबलों के हिसाब से इनका निर्माण आंध्र प्रदेश की एक कंपनी में हुआ है और इन्हें बिना किसी दस्तावेज के यहां लाया गया था.”

नीलकांतम ने बताया, “हम मामले की जांच कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि ये विस्फोटक यहां किसी अवैध काम के लिए लाए गए थे.”

error: Content is protected !!