सेंसेक्स में 42 अंकों की गिरावट
मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को 42 अंको की गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 41.77 अंकों की गिरावट के साथ 27,645.53 पर और निफ्टी 8.00 अंकों की गिरावट के साथ 8,365.65 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 24.22 अंकों की गिरावट के साथ 27,663.08 पर खुला और 41.77 अंकों या 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 27,645.53 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,872.23 के ऊपरी और 27,574.07 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,356.20 पर खुला और 8.00 अंकों या 0.10 फीसदी गिरावट के साथ 8,365.65 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,427.80 के ऊपरी और 8,335.00 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख रहा. मिडकैप 16.05 अंकों की गिरावट के साथ 10,651.02 पर और स्मॉलकैप 39.81 अंकों की तेजी के साथ 11,187.73 पर बंद हुआ.
बीएसई के 12 में से सात सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई. सूचना प्रौद्योगिकी 0.73 फीसदी, प्रौद्योगिकी 0.73 फीसदी, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु 0.54 फीसदी, रियल्टी 0.47 फीसदी और धातु 0.43 फीसदी सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई.
बीएसई के गिरावट वाले पांच सेक्टरों में रहे वाहन 0.77 फीसदी, तेल एवं गैस 0.45 फीसदी, तेज खपत उपभोक्ता वस्तु 0.22 फीसदी, बैंकिंग 0.17 फीसदी और बिजली 0.04 फीसदी.