सलमान को अंतरिम जमानत मिली
मुंबई | संवाददाता: बांबे हाईकोर्ट ने सलमान खान को दो दिन की अंतरिम जमानत दे दी है. जमानत पर अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी. इस कारण से सलमान खान को आज जेल नहीं जाना पड़ेगा. सलमान के जमानत के लिये दी गई कुछ दलीलों को कोर्ट ने मान लिया है. इस फैसले को सलमान के लिये थोड़ी राहत मानी जा रही है. इससे पहले आज नशे की हालत में लोगों पर गाड़ी चढ़ाने वाले सलमान खान को 5 साल की सज़ा हुई है.सलमान को मुंबई की स्थानीय अदालत ने इससे पहले दोषी करार दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अदालत द्वारा सज़ा सुनाये जाने के बाद सलमान खान को जेल भेज दिया गया. हालांकि सलमान खान ने अपने कान के इंफेक्शन और छाती में दर्द होने की भी शिकायत की लेकिन अभिनेता सलमान की इस दलील को अदालत ने नहीं माना.
गौरतलब है कि सलमान खान ने 28 सितंबर 2002 की रात नशे में अपनी गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ा दी थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए थे.
सलमान ख़ान ने इन आरोपों के इनकार किया था. सलमान का कहना था कि हादसे के समय वे न गाड़ी चला रहे थे और न ही नशे में थे. सलमान के ड्राइवर अशोक सिंह ने भी अदालत से कहा कि उस दिन वही गाड़ी चला रहे थे और गाड़ी का टायर फटने के कारण ये हादसा हुआ.
सरकारी वकील का कहना है कि उन्होंने सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ 27 गवाह पेश किए. उनका ये भी आरोप है कि सलमान हादसे के बाद मौक़े से भाग गए थे और न ही उन्होंने पुलिस को ही इस बारे में सूचित किया था. लेकिन सलमान का कहना था कि वे 15 मिनट तक घटनास्थल पर मौजूद थे.
अदालत ने माना कि सलमान खान पूरी तरह से इस मामले के लिये जिम्मेवार हैं और उन्हें 5 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गई.
सलमान खान पर राजस्थान में चिंकारा के शिकार का मामला भी चल रहा है और माना जा रहा है कि इस मामले में भी सलमान को कुछ दिन जेल की हवा खानी पड़ सकती है. नरेंद्र मोदी के प्रशंसक सलमान खान के इस मामले की सुनवाई भी जल्दी ही होगी.
इस मामले के मुख्य घटना क्रम निम्न प्रकार हैं. -छह मई 2015 : अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डी.वी. देशपांडे ने सलमान को 2002 के हिंट एंड रन मामले में दोषी करार दिया और पांच साल कैद की सजा सुनाई.
-सलमान के खिलाफ आरोप : धारा 304 गैर इरादतन हत्या, जिसमें 10 साल कैद की सजा का प्रावधान है. धारा 279 लापरवाही से वाहन चलाना जिसके तहत छह महीने जेल का प्रावधान है. धारा 337 और 338 गंभीर चोट पहुंचाकर जान जोखिम में डालना जिसमें दो साल की सजा होती है. धारा 427 (संपत्ति बर्बाद करना) जिसमें अधिकतम दो साल की सजा का प्रावधान है.
मोटर वाहन अधिनियम : धारा 34, 181 नियमों का उल्लंघन करते हुए गाड़ी चलाना और धारा 185 शराब पीकर तेज गति से गाड़ी चलाना जिसमें ड्राइविंग लायसेंस रद्द कर दिया जाता है.
बंबई निषेध अधिनियम : नशे में गाड़ी चलाना. इसके तहत छह महीने जेल की सजा होती है.
-20 अप्रैल : न्यायाधीश देशपांडे ने फैसले के लिए छह मई, 2015 की तारीख तय की.
बचाव पक्ष के वकील श्रीकांत शिवड़े ने अभियोजन पक्ष के आरोपों पर जोरदार बहस की.
-25 मार्च : पुन: सुनवाई के दौरान 27 गवाहों से जिरह के बाद विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने सलमान के खिलाफ अपना मामला बंद किया.
-अप्रैल 2014 : पहले गवाह सांबा गौड़ा ने पुन: सुनवाई में गवाही दी. पुन: सुनवाई सत्र अदालत में नियमित रूप से जारी रही.
-दिसंबर 2013 : मुंबई सत्र न्यायालय ने सलमान के खिलाफ नया मुकदमा करने और महानगर दंडाधिकारी अदालत में गवाही देने वाले और सभी गवाहों से नए सबूत रिकार्ड करने के आदेश दिए.
– 23 जुलाई, 2013 : सत्र अदालत ने सलमान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप तय किया.
-24 जून, 2013 : सत्र अदालत ने सलमान की याचिका खारिज की.
-मार्च 2013 : सलमान ने निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए सत्र अदालत में एक पुनर्विचार याचिका दायर की.
-दिसंबर 2012 : बांद्रा महानगर दंडाधिकारी अदालत ने कहा कि यह मामला धारा 304 के तहत आता है. इसके बाद मामला सत्र न्यायालय में भेज दिया गया.
-मार्च 2011 : अभियोजन पक्ष ने सलमान के खिलाफ आरोप बढ़ाने की मांग की.
-मई 2007 : रासायनिक विश्लेषण रपट में बताया गया कि दुर्घटना के वक्त सलमान ने शराब पी रखी थी.
-अक्टूबर 2006 : बांद्रा महानगर दंडाधिकारी अदालत ने सलमान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 और अन्य धाराओं के अंतर्गत आरोप तय किए.
-दिसंबर 2003 : सलमान को राहत देते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि मजिस्ट्रेट को सभी सबूतों के अवलोकन के बाद फैसला करना चाहिए कि सलमान पर आईपीसी की कठोर धाराएं लगाई जानी चाहिए या नहीं.
-अक्टूबर 2003 : सर्वोच्च न्यायालय में बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई कि मामले में धारा 304 लागू नहीं होती.
-मई 2003 : अदालत ने सलमान की याचिका खारिज करते हुए दंडाधिकारी अदालत को धारा 304 के तहत आरोप लगाने को कहा.
-मार्च 2003 : सलमान ने सत्र न्यायालय में धारा 304 को चुनौती देते हुए याचिका दायर की.
-24 अक्टूबर, 2002 : सलमान को दूसरी बार गिरफ्तार किया गया. सत्र न्यायालय से जमानत मिली.
-21 अक्टूबर, 2002 : ब्रांद्रा पुलिस ने सलमान पर धारा 304 लगाते हुए आरोप पत्र दायर किए.
-28 सितंबर, 2002 : तड़के लगभग दो बजे सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर बांद्रा पश्चिम में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास सड़क किनारे बनी एक बेकरी में जा भिड़ी.
इसी दिन दोपहर बाद बांद्रा पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार किया और बांद्रा महानगर दंडाधिकारी अदालत से वह जमानत पर रिहा हुए.