राष्ट्र

नेपाल अब तक 5,700 मृत

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में 25 अप्रैल को आए भूकंप में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 5,700 हो गई. इसके अलावा लगभग 12,000 लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने गुरुवार शाम को यह जानकारी दी.

इस विनाशकारी भूकंप में सबसे अधिक मौतें सिंधुपालचौक जिले में हुई हैं. यहां पर 1587 लोगों की जान गई है. वहीं काठमांडू में 1,039, नुवाकोट में 707, धाडिग में 527, कावरे में 275, भक्तपुर में 252 और ललितपुर जिले में 168 लोगों की मौत हुई है.

गृहमंत्रालय के अधीन आने वाले नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक इस आपदा में अभी तक 11,538 लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने चेताया है कि मृतकों की संख्या 10,000 पहुंच सकती है.

नेशनल इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने भूकंप में 13 लाख घरों के पूरी तरह से और 85,856 घरों के आंशिक रूप से प्रभावित होने की बात कही है. 10,000 से अधिक सरकारी इमारतें इस जलजले में पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी हैं.

इसी बीच गुरुवार को सुबह छह बजे से नौ बजे के बीच तीन झटके महसूस किए गए.

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक पहले दो झटकों की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.7 मापी गई जबकि तीसरे झटके की तीव्रता 3.9 मापी गई.

error: Content is protected !!