राष्ट्र

नेपाल: भूकंप से 3218 मरे

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में भूकंप से मरने वालों की संख्या 3,200 पार कर गई. इस हिमालयी देश में शनिवार तथा रविवार को आए भूकंप में 3,218 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. भूकंप से लगभग 6,500 लोग घायल हुए हैं. यह जानकारी सोमवार को अधिकारियों ने दी. नेपाल के आपदा प्रबंधन मंडल के प्रमुख रामेश्वर डांगल ने बचाव कार्य तेज होने के बाद मृतकों के नए आंकड़ों की पुष्टि की.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल में हजारों लोग लगातार दूसरे दिन अपने घरों से बाहर ही रहे, जहां शनिवार को 7.9 की तीव्रता और रविवार को 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद कई आफ्टरशॉक आए थे.

सामचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नेपाल में राहत कार्य जारी है और अधिकारियों ने हताहतों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई है.

गृह मंत्रालय के मुताबिक, मंत्रिमंडल की आपातकालीन बैठक में 29 जिलों को संकटग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है. भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र काठमांडू घाटी है.

नेपाल के अतिरिक्त भारत और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

नेपाल सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मलबे में फंसे लोगों को बचाने और देश के पुनर्निमाण में मदद की अपील की है.

error: Content is protected !!