बस्तर

तेलंगाना के नक्सलियों का सरेंडर

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के बस्तर में तेलंगाना राज्य के चार इनामी नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. इनमें पांच लाख की इनामी एक महिला नक्सली भी शामिल है. यह संभवत: पहली बार है जब तेलंगाना या आंध्र के नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में समर्पण किया हो.

अब तक बस्तर के नक्सली आंध्र या तेलंगाना जाकर आत्मसमर्पण करते थे. बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी एवं बीजापुर एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि तेलंगाना राज्य के वारंगल जिले में सक्रिय चार नक्सलियों ने बुधवार को बस्तर में समर्पण किया.

चारों नक्सलियों को प्रदेश की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. उन्होंने बताया कहा कि यह शायद पहली बार है जब तेलंगाना के नक्सली छत्तीसगढ़ में समर्पण कर रहे हैं, इससे यह पता चलता है कि छत्तीसगढ़ की नई पुनर्वास नीति से दीगर राज्य के नक्सली भी अभिभूत हो रहे हैं.

एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि नक्सली अपने लीडरों की हिंसात्मक शैली से त्रस्त हो चुके हैं. इस वजह से वे राष्ट्र की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारी संख्या में नक्सली सरेंडर करेंगे.

error: Content is protected !!