देश विदेश

इटली: नाव डूबने से 700 मरे

रोम | समाचार डेस्क: इटली के दक्षिण में सिसिली द्वीप के पास शनिवार रात एक नाव डूबने से करीब 700 लोगों के मरने की आशंका है. समाचार एजेंसी एएनएसए के अनुसार लीबिया से करीब 110 किलोमीटर दूर और क्षेत्र के करीब से गुजर रहे पुर्तगाल के एक मालवाहक जहाज को तत्काल घटनास्थल जाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद 28 लोगों को बचाया जा सका.

इटली के कई बचाव दल, क्षेत्र से गुजर रहे अन्य जहाज और यूरोपियन यूनियन की सीमा सुरक्षा एजेंसी फ्रोंटेक्स बचावकार्य में जुटी हुई है.

माना जा रहा है कि एक व्यापारिक जहाज अपनी ओर आता देख सभी नाव के एक ओर चले गए होंगे. इससे नौका का संतुलन बिगड़ा होगा.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के प्रवक्ता कार्लोटा सैमी के अनुसार, “भूमध्यसागर में यह अब तक का सबसे भीषण हादसा हो सकता है.”

error: Content is protected !!