बिलासपुर

छत्तीसगढ़: चीफ जस्टिस ने शपथ ली

रायपुर | एजेंसी: न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के नौवें मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली. राज्यपाल बलराम दास टंडन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व मुख्य न्यायाधीश यतिंद्र सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद सिन्हा ही पिछले छह महीने से मुख्य न्यायाधीश का प्रभार संभाल रहे थे. वह शुक्रवार को न्यायधानी बिलासपुर में अपना कार्यभार संभालेंगे.

19 अगस्त 1958 को जन्मे न्यायमूर्ति सिन्हा ने बीए के बाद एलएलबी की पढ़ाई की. 26 जुलाई 1979 में बार में शामिल होने के बाद उन्होंने 23 साल तक पटना हाइकोर्ट में वकालत की, जहां उन्होंने सिविल, संवैधानिक, लेबर, सर्विस, कमर्शियल, कंपनी और क्रिमिनल लॉ की प्रैक्टिस की. इसके बाद उन्हें पटना हाइकोर्ट का जज बनाया गया.

4 फरवरी 2004 को उन्हें पटना हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया गया. 9 जुलाई 2014 को उन्हें बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया जहां वर्तमान में वे मुख्य न्यायाधीश का प्रभार संभाल रहे हैं.

error: Content is protected !!