कलारचना

महानायक को महा सम्मान

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को देश के बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. अमिताभ बच्चन को पूर्व में पद्म भूषण तथा पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है. इस तरह से अमिताभ के पास सभी पद्म सम्मान हो गये हैं. पद्म श्रेणी के पुरस्कारों में पद्म विभूषण सबसे बड़ा सम्मान है. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को पद्म विभूषण से सम्मानित किया. मलुर रामास्वामी श्रीनिवासन और के.के. वेणुगोपाल को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया. मलुर को यह सम्मान विज्ञान तथा इंजीनिरिंग के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए तथा विधिवेत्ता वेणुगोपाल को राजनीतिक मामलों में विशेष कार्यो के लिए यह सम्मान दिया गया है.

पद्म अलंकरणों की घोषणा इस साल गणतंत्र दिवस पर की गई थी.

पद्म विभूषण के अतिरिक्त राष्ट्रपति ने पद्म अलंकरणों की अन्य श्रेणियों के पुरस्कार पद्मश्री और पद्म भूषण भी प्रदान किए.

error: Content is protected !!