राष्ट्र

तृणमूल की जीत पर ममता ने आभार जताया

कोलकाता | समाचार डेस्क: तमाम राजनीतिक परिस्थितियों के विपरीत होते जाने के बाद भी पश्चिम बंगाल के उप चुनावों में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के जीतने पर ममता बनर्जी खुश हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को कृष्णागंज विधानसभा उप चुनाव में मिली जीत पर यहां की जनता का आभार जताया. बनर्जी ने कहा, “हम दोबारा हममें भरोसा जताने और हमें प्यार देने के लिए मां, माटी, मानुष के आभारी हैं. हम उनके साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने शांतिपूर्ण मतदान आयोजित करने के लिए निर्वाचन आयोग का भी आभार जताया.

नादिया जिले की कृष्णागंज विधानसभा सीट पर तृणमूल के सत्यजीत बिस्वास ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मानबेंद्र रॉय को 37,000 वोटों से हराया. तृणमूल विधायक सुशील बिस्वास के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी.

तृणमूल को यह जीत ऐसे समय में मिली है, जब करोड़ों रुपये के शारदा घोटाला मामले में पार्टी के कई नेताओं को जेल जाना पड़ा है और इसे चौतरफा आलोचना झेलनी पड़ रही है.

तृणमूल आंतरिक कलह का भी सामना कर रही है, क्योंकि इसके महासचिव और पार्टी में कभी दूसरा स्थान रखने वाले मुकुल रॉय तृणमूल से दूरी बना रहे हैं.

error: Content is protected !!