राष्ट्र

TMC-R’sabha से सृंजॉय बोस का इस्तीफा

कोलकाता | एजेंसी: तृणमूल कांग्रेस के आरोपी राज्यसभा सांसद, सृंजॉय बोस ने पार्टी तथा राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. उल्लेखनीय है कि शारदा घोटाटे में गिरफ्तारी के बाद सृंजॉय बोस जमानत पर छूटे हैं. करोड़ों रुपये के शारदा चिटफंड घोटाला मामले में बुधवार को जमानत मिलने के बाद तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सृंजॉय बोस ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी और राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया. शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पुलिस हिरासत तथा जेल में 75 दिन गुजारने के बाद बुधवार को उन्हें सशर्त जमानत मिल गई.

गुरुवार को यहां मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता तथा संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की.

विज्ञप्ति में उन्होंने कहा, “मैं यह बताना चाहता हूं कि राज्यसभा की अपनी सदस्यता से मैंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. मैंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देने का फैसला किया है.”

बोस को बुधवार को जिला तथा सत्र न्यायालय से जमानत मिली थी.

error: Content is protected !!