अरबों का घोटालेबाज गिरफ्तार
रायपुर | संवाददाता : अरबों रुपये के घोटाले के आरोपी हरविंदर सिंह पिता बलदेव सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. हरविंदर को मंगलवार को मुंबई से गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि हरियाणा की कंपनी एचबीएन डेयरी एंड एलाइड और एचबीएन फूड्स ने डेयरी कारोबार करके अधिकतम लाभांश कमाने का झांसा दे कर हज़ारों लोगों से इस चिटफंड कंपनी ने कम से कम सौ करोड़ की रकम जमा करवा ली और फिर वे फरार हो गये.
बाद में लोगों की शिकायत पर इस कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ अवैध बैंकिग करने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. अकेले छत्तीसगढ़ में इस कंपनी ने लगभग 12 हज़ार लोगों के पैसे निवेश करवाये थे.
इस मामले में जिनके खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया था, उनमें रायपुर ब्रांच के मैनेजर श्यामलाल केवलानी के अलावा पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर हरविंदर सिंह पिता बलदेव सिंह, मंजीर कौर पति एस.एस. शरण, सुखदेव सिंह ढिल्लन पिता हरीश सिंह ढिल्लन, दलजीत कौर पति सुखदेव सिंह ढिल्लन, राजीव कुमार पिता जगमोहन कुमार, रानी तोमर पति राकेश तोमर एवं राकेश तोमर पिता शोभाराम तोमर शामिल हैं.
पुलिस इसके बाद से ही इन सभी को तलाश रही थी.