पास-पड़ोस

NRI इंदौर मेडीकल कालेज को देगा $1 M

भोपाल | समाचार डेस्क: विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोग अपने वतन को नहीं भूल सकते हैं. विदेशों में रह कर भी भारत की तरक्की के लिये अपना योगदान देते रहते हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अमरीका की यात्रा पर है. चौहान के आह्वान पर न्यूयार्क में रहने वाले डा. अनिल के. शर्मा ने इंदौर के महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और उससे संबद्घ चिकित्सालय के लिए 10 लाख डॉलर देने का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर बताया है कि मध्य प्रदेश के फ्रेंड बने डा. शर्मा ने इंदौर के चिकित्सा महाविद्यालय और उससे संबद्घ अस्पताल के लिए 10 लाख डॉलर की मदद देने की घोषणा की है.

राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा द्वारा दी गई जानकारी में कहा गया है कि न्यूयार्क में फ्रेंड्स ऑफ एमपी कानक्लेव में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उद्बोधन के परिणाम आने शुरू हो गए हैं.

error: Content is protected !!