दंतेवाड़ाबस्तर

छत्तीसगढ़: पर्यवेक्षकों को चेतावनी

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो सरकारी पर्यवेक्षकों को सेवा समाप्ति के लिये चेतावनी दी गई है. गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास के एकीकृत बाल विकास परियोजना गीदम में पदस्थ कुमारी शाद तरन्नुम पिता एस.एम.ए. कुरैशी एवं किरणलता सोनी पति कमलेश सोनी सितंबर 2011 से अपने कर्तव्य से अनुपस्थित हैं.

इनके द्वारा अनुपस्थिति के संबंध में किसी प्रकार की सूचना भी नहीं दी गई और ना ही किसी प्रकार का कारण स्पष्ट किया गया है.

अनुपस्थित दोनों पर्यवेक्षकों को समय-समय पर कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु सूचित किया जाता है इसके बावजूद भी कार्यालय में इन्होंने जवाब प्रेषित नहीं किया. विभाग द्वारा समाचार के जारी होने के पांच दिवस के भीतर उपरोक्त दोनों पर्यवेक्षकों को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होकर अनुपस्थित का कारण एवं अभिलेख सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

नियुक्ति आदेश के शर्तों के तहत एक माह का वेतन जमा कर त्याग पत्र दिया जा सकता है. निर्धारित समयावधि में किसी प्रकार का जवाब नहीं दिए जाने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!