Uncategorized

दिल्ली भाजपा में बगावती सुर

नई दिल्ली | एजेंसी: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करने के बाद दिल्ली भाजपा के सदस्य उसका विरोध कर रहें हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में बाहरी नेताओं को तवज्जो देने और पार्टी नेताओं को किनारे लगाने से उपजा असंतोष मंगलवार को फूटकर बाहर आ गया. अपने नेता को टिकट न मिलने से नाराज पार्टी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय तथा पार्टी नेता शिखा राय के समर्थकों ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया.

पार्टी द्वारा सोमवार रात घोषित 62 उम्मीदवारों की सूची में दोनों नेताओं के नाम नदारद थे.

साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में शिखा राय कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गई थीं. इस बार भाजपा ने इस सीट पर रविंदर चौधरी को उम्मीदवार बनाया है.

सूत्रों के मुताबिक, उपाध्याय ने मालवीय नगर से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी, लेकिन टिकट पाने में नाकामयाब रहे.

भाजपा महासचिव जे.पी.नड्डा ने संवाददाताओं से कहा, “सतीश उपाध्याय पर बहुत जिम्मेदारी है और वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.”

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को दोनों नेताओं के पक्ष में नारे लगाए. इस दौरान पार्टी कार्यालय में ही मौजूद उपाध्याय अपने समर्थकों को शांत कराते दिखे.

उन्होंने कहा, “मैं कभी चुनाव नहीं लड़ना चाहता था और विधानसभा चुनाव जीतने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे.”

दिल्ली में सात फरवरी को चुनाव होने हैं, जबकि परिणाम 10 फरवरी को आएंगे.

error: Content is protected !!