राष्ट्र

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे: पर्रिकर

नई दिल्ली | एजेंसी: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर की जाने वाली गोलीबारी का दोगुनी क्षमता के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

पर्रिकर ने मंगलवार रात संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय सैनिकों ने कभी भी जम्मू एवं कश्मीर में 2003 में हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं किया किया है.

पर्रिकर ने कहा, “मैं कहना चाहूंगा, उकसाइए नहीं, लेकिन बिना पीछे हटे उचित जवाब दीजिए. जब कुछ होता है, दोगुनी शक्ति से जवाब दीजिए. आतंकवादी अगर किसी रक्षा अधिष्ठान पर हमला करते हैं, तो बिना किसी सैनिक को खोए उन्हें बेअसर कर दीजिए.”

रक्षा मंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा से लगे जम्मू एवं कश्मीर के पन्नावाला सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिस दौरान एक भारतीय सैनिक घायल हो गया था.

पर्रिकर ने हालांकि, यह भी कहा कि सीमापार से होने वाली गोलीबारी में कमी आई है.

उन्होंने कहा, “सीमा पार से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की घटनाओं में कमी आई है. यह अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बढ़ा है, लेकिन पिछले दो साल की तुलना में पिछले दो महीने में कमी आई है.”

error: Content is protected !!