केजरीवाल पर पत्थर फेंका गया
नई दिल्ली | एजेंसी: आप के संयोजक केजरीवाल पर शनिवार को एक जनसभा के दौरान एक युवक ने पत्थर फेंका. पार्टी के एक सदस्य ने यह जानकारी दी. आप के एक सूत्र ने कहा कि घटना शनिवार शाम 6.45 बजे घटी, जब अरविंद दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
फेंका गया पत्थर हालांकि अरविंद को नहीं लगा, क्योंकि मंच आम लोगों के बैठने की जगह से काफी दूर था.
पुलिस ने तुरंत युवक को पकड़ लिया और नेबसराय पुलिस थाने ले गई.
घटना के तुरंत बाद अरविंद ने ट्वीट किया, “एक युवक ने शनिवार देवली में जनसभा के दौरान मुझ पर पत्थर फेंका. भाजपा क्या इतनी डर गई है? हिंसा पर उतर आई है? मैं पत्थर फेंकने वाले युवक के लिए अच्छे की कामना करता हूं.”
अरविंद ने ट्विटर पर आगे लिखा, “हमारे ऊपर पत्थर और जूता फेंकने वाले लोगों के प्रति हमारे मन में कोई दुर्भावना नहीं है, हम उन सभी को शुभकामना देते हैं.”