राष्ट्र

अमित शाह के दावे खारिज

नई दिल्ली | एजेंसी: रविवार को अपने भाषण में भाजपाध्यक्ष यह बोलकर फंस गयें हैं कि शारदा घोटाले का पैसा आतंकवादियों को दिया जाता था. उन्होंने पस्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर शारदा घोटाले में सामिल होने का आरोप लगाते हुए यह भी कह दिया था कि शारदा घोटाले का पैसा आतंकवादियों के लिये बंग्लादेश भेजा जाता था. उधर, केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि शारदा चिटफंड घोटाला मामले की जांच में अभी तक ऐसे किसी लेन-देन की जानकारी नहीं मिली है जिससे यह साबित हो सके की घोटाले का पैसा आतंकवादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश भेजा गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को बताया कि मामले की जांच जारी है.

उन्होंने कहा, “अभी तक की जांच में इस तरह के किसी भी लेन-देन की जानकारी नहीं मिली है जिससे यह पता चल सके कि आतंकवादी गतिविधियों के लिए पैसा बांग्लादेश गया है. मामले की जांच अभी जारी है.”

वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें कहा गया था कि घोटाले का पैसा बांग्लादेश जाने की रपटों पर सरकार ने जांच का ब्यौरा मांगा है अथवा नहीं.

error: Content is protected !!