कलारचना

नई ‘हंगरी यंग वूमैन’, सोनम कपूर

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: रेखा तथा उर्मिला को किनारे कर सोनम कपूर नई ‘हंगरी यंग वूमैन’ बन गई है. ‘हंगरी यंग वूमैन’ से तात्पर्य भूख से है तथा इसे सोनम ने एक चाकलेट के विज्ञापन के संबंध में कहा है. इसका कदापि भी यह अर्थ नहीं है कि सोनम कपूर ‘बालीवुड की भूखी’ एक्ट्रेस बन गई है. हिन्दी सिने जगत की अभिनेत्री सोनम कपूर ने स्वयं को बॉलीवुड की ‘हंगरी यंग वूमैन’ बताया है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि जब उनके पेट में चूहे कूदते हैं, तो वह अभिनेत्री से इतर एक अलग इंसान हो जाती हैं. सोनम ने एक बयान में कहा, “भूख आपको बदल देती है और मेरी उस भूख वाली स्थिति में मेरे सामने से गुजरने वाला कोई भी व्यक्ति मेरा हाल भांप सकता है. मुझे जब भूख लगी होती है, तो मैं बिल्कुल ही बदल जाती हूं और बॉलीवुड की हंगरी यंग वूमैन बन जाती हूं.”

सोनम इन दिनों चॉकलेट ब्रांड मार्स इंटरनेशनल इंडिया के विज्ञापन में नजर आ रही हैं. 29 नवंबर से टेलीविजन पर नजर आ रहे इस विज्ञापन का नाम ‘यू आर नॉट यूवेन यू आर हंगरी’ है जाहिर है कि सोनम कपूर के कहने का मतलब है कि चाकलेट से ‘भूख’ मिटाई जाये हालांकि, समझने वाले इसे और कुछ की भूख समझ सकते हैं. सोनम कपूर बालीवुड के ख्याति प्राप्त अभिनेता अनिल कपूर की बेटी हैं.

error: Content is protected !!