मोदी सरकार में पर्रिकर कैबिनेट मंत्री
नई दिल्ली | एजेंसी: मनोहर पर्रिकर सहित चार नए कैबिनेट मंत्री मोदी सरकार में शामिल किए गए. शिव सेना ने हालांकि अपने राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन मोदी ने अनुभवी सुरेश प्रभु को चुना. परिणामस्वरूप सेना ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.
अन्य नए कैबिनेट मंत्रियों में शिव सेना के सुरेश प्रभु, भाजपा नेता जे.पी. नड्डा और चौधरी बीरेंद्र सिंह शामिल हैं.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में सभी कैबिनेट मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
गोवा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके पर्रिकर को रक्षा मंत्रालय की अहम जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. पर्रिकर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.
वहीं, टैक्नोक्रैट और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृतव वाली पूर्व राजग सरकार में मंत्री रह चुके प्रभु को किसी बड़े मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जा सकती है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-20 सम्मेलन के शेरपा भी हैं.
भाजपा महासचिव नड्डा हिमाचल से राज्यसभा सांसद हैं और मोदी के करीबी सहयोगियों में से एक हैं.
चौधरी बीरेंद्र सिंह हरियाणा के कद्दावर जाट नेता हैं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे.