रचना

नौसेना का पोत डूबा

विशाखापट्टनम | समाचार डेस्क: विशाखापट्टनम में गुरुवार रात नौसेना का सहायक पोत डूब गया. पोत के डूबने से 1 नौसैनिक की मरने तथा 4 के लापते होने की खबर है. वहीं, 23 नौसैनिकों को बचा लिया गया. नौसेना द्वारा 4 लापता नौसैनिकों की खोज जारी है.

खबरों के अनुसार बाढ़ का पानी भर जाने से यह हादसा हुआ. हादसा गुरुवार रात विशाखापट्टनम से 15 किलोमीटर दूर हुआ. भारतीय नौसेना के बयान में कहा गया, “पोत नियमित अभ्यास पर था. उसके एक कंपार्टमेंट में पानी भरने से पूरा पोत डूब गया.”

पोत का नाम अस्त्रवाहिनी ए-72 है. यह पोत टॉरपीडो रिकवरी वेसल कहलाता है. यह बड़े पोतों द्वारा प्रैक्टिस के लिए दागी जाने वाली छोटी डमी मिसाइलों की रिकवरी के काम आता है.

error: Content is protected !!