कत्थक नृत्यांगना सितारा देवी गंभीर
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: कभी अपने कत्थक नृत्य से नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्र नाथ टैगोर को प्रभावित कर देने वाली सितारा देवी मुंबई के एक अस्पताल में आईसीसीयू में भर्ती हैं. पिछले दो हफ्तो से कम्बाला हिल हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती का एक ऑपरेशन किया गया था. परन्तु मंगलवार को अनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें चिकित्सकों ने आईसीसीयू में शिफ्ट करा दिया है.
94 वर्षीय सितारा देवी का जन्म कोलकाता में हुआ था. उन्होंने नृत्य की शिक्षा अपने पिता से पाई थी. सितारा देवी जब अपने बड़ी-बड़ी आखों से जज़्बातों को बयां करती तो बड़े-बड़े मुग्ध हो जाया करते थे.
सितारा देवी ने ही बालीवुड में कत्थक नृत्य की शुरुआत की थी. सितारा देवी पिछले 60 वर्षो से बालीवुड में अपने कत्थक कला के लिये जानी जाती हैं और दुनिया भर में उनकी एक विशिष्ठ पहचान है.