देश विदेश

अमरीका में विमान इमारत से टकराया, 4 मरे

वाशिंगटन | एजेंसी: अमरीका में एक छोटा विमान कंसास राज्य के विचिटा शहर के हवाईअड्डे के पास एक इमारत से टकरा गया, जिसके कारण चार व्यक्तियों की मौत हो गई. विचिटा दमकल विभाग ने दुर्घटना में चार व्यक्तियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

दमकल विभाग ने यह भी बताया कि घटना में पांच व्यक्ति घायल भी हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. दुर्घटना में चार व्यक्ति लापता हैं.

विमान गुरुवार को एक दो मंजिली इमारत से टकराकर गया था. स्थानीय टीवी केंद्रों द्वारा दिखाई गई तस्वीरों में इमारत के एक तरफ की छत ढह गई और दुर्घटना स्थल से भयंकर धुआं उठ रहा था.

अधिकारियों ने बताया कि दो इंजनों वाले विमान में सुबह 10 बजे के बाद एक इंजन में ईंधन खत्म गया जिसके बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

विचिटा दमकम विभाग के प्रमुख रोनाल्ड ब्लैकवेल ने बताया कि उनकी टीम घटना के समय इमारत में मौजूद लोगों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

उन्होंने बताया कि यह अस्पष्ट है कि विमान में कितने लोग सवार थे.

error: Content is protected !!