पास-पड़ोस

रेलवे का इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाया

ग्वालियर | एजेंसी: मध्य प्रदेश में ग्वालियर जिले में रेलवे विभाग के सेक्शन इंजीनियर किशोर माहुलेकर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त ने रंगेहाथों पकड़ा है. पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छोटी रेल लाइन के करीब सरकारी भूमि पर स्थित मकान को तोड़ने के लिए सेक्शन इंजीनियर माहुलेकर लगातार एक परिवार को डरा धमाका कर 25 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. मदन कुशवाहा ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की.

लोकायुक्त के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र राय शर्मा ने बताया है कि मदन कुशवाहा की शिकायत के आधार पर बुधवार को लोकायुक्त के दल ने माहुलेकर को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि उसे डराने धमकाने के लिए आरपीएफ के जवानों को भी भेजा जाता था.

error: Content is protected !!