कोरबाबिलासपुर

कोरबा: एक लाख की ठगी

कोरबा | अब्दुल असलम: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक व्यापारी से एक लाख साबुन के सप्लाई के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया हैं. दरअसल पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतामणि स्थित पवन ट्रेडर्स के साथ घटित हुई.

बताया जा रहा है कि 14 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव से कथित राजेश अग्रवाल नाम से एक व्यापारी से फोन कॉल आया था. उसने दो सौ पेटी निमा साबून का ऑर्डर किया. इसके दूसरे दिन कथित राजेश अग्रवाल खुद कोरबा आया और पवन ट्रेडर्स से दो सौ पेटी निमा साबून पिकप में लोड कर ले गया.

कोरबा के पवन ट्रेडर्स ने जब पेंमट के लिये फोन लगाया को उन्हे पर मोबाईल बंद मिला. पूछताछ करने पर पवन ट्रेडर्स के संचालक को पता चला कि राजेश अग्रवाल नाम का कोई व्यापारी पत्थलगांव मे रहता ही नहीं हैं.

आगे पूछताछ करने पर पता चला कि गौरव अग्रवाल ने अपना नाम बदल कर ठगी की है. इतना ही नहीं आरोपी गौरव ने दो सौ पेटी साबून को खरसिया में बेच दिया था.

पुलिस ने पिकप के डाईवर अब्दुल फत्हे खान को गिरफ्तार कर लिया हैं तथा दो सौ पेटी साबून को जब्त कर ठगी के मास्टर माईंड गौरव अग्रवाल की तलाश शुरु कर दी हैं.

error: Content is protected !!