राष्ट्र

जिंदल: CBI में मामला दर्ज

नई दिल्ली | एजेंसी: सीबीआई ने जिंदल के खिलाफ वनभूमि में खनन के मामले में मामला दर्ज कर लिया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वनभूमि में खनन का अधिकार दिए जाने के मामले में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड तथा केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. जिंदल कंपनी को खनन का अधिकार वर्ष 2007 और 2013 के बीच दिया गया था. सीबीआई के सूत्रों ने पुष्टि की कि जांच एजेंसी ने एक मामला दर्ज किया है, जिसमें कहा गया है कि झारखंड के सारंडा में वनभूमि का उपयोग खनन के उद्देश्य से किए जाने का अधिकार दिए जाने में अनियमितता बरती गई.

सीबीआई के एक सूत्र ने कहा, अभी प्रारंभिक तौर पर मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.”

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने मार्च में झारखंड के वन विभाग को जारी एक पत्र में कहा था कि वन परामर्श समिति पहले से प्रस्तावित परियोजनाओं के इतर सारंडा में वनभूमि का उपयोग किसी अन्य उद्देश्य के लिए किए जाने संबंधी किसी नए प्रस्ताव पर विचार नहीं करेगी.

error: Content is protected !!