राष्ट्र

आंध में नक्सली-ग्रामीण मुठभेड़

हैदराबाद | एजेंसी: आंध्र प्रदेश में नक्सली तथा ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने विशाखापत्तनम जिले के जनजातीय इलाके में नक्सलियों-ग्रामीणों के बीच हुए संघर्ष में 3 नक्सलियों के मारे जाने की घटना की जांच के लिए सोमवार को पुलिस दल भेजा. नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में एक जनजातीय व्यक्ति को पुलिस का गुप्तचर बताकर उसकी हत्या करने के बाद ग्रामीणों और नक्सलियों के बीच संघर्ष हुआ था.

विशाखापत्तनम जिले के चिंतापल्ली मंडल स्थित कोरुकोंडा गांव में ग्रामीणों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया, जब नक्सलियों ने एक युवक को पुलिस का गुप्तचर बताकर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस ने हालांकि नक्सलियों और ग्रामीणों के बीच हुई इस झड़प की पुष्टि नहीं की है.

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे पुलिस दल के गांव में पहुंचकर तथ्यों का पता लगाने के बाद ही कुछ कहेंगे.

विशाखापत्तनम के चिंतापल्ली मंडल में नक्सली गुट सक्रिय है.

पुलिस कोरुकोंडा के ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उनसे प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माओवादी में शामिल नहीं होने की अपील कर रही है.

वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ महीने पहले गांव का दौरा कर ग्रामीणों से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यो में सहयोग देने का आग्रह किया था.

error: Content is protected !!