‘बैंग बैंग’ ऋतिक की सबसे सफल फिल्म
नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: लगता है कि मसाला मूवी ‘बैंग बैंग’ ने दर्शकों का मन मोह लिया है या इसका प्रमोशन सफल रहा है. इस फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने बाक्स ऑफिस में धमाल मचाकर रख दिया है. फिल्म ‘बैंग बैंग’ ने पहले ही दिन ‘कृश3’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. फिल्म समीक्षकों का मानना है कि यह फिल्म ‘बैंग बैंग’ ऋतिक रोशन की सबसे सफल फिल्मों में शुमार होने जा रही है. ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘बैंग बैंग’ का जबर्दस्त रूप से कमाई करने का सिलसिला जारी है. ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की यह फिल्म अब 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने जा रही है. एक बयान में कहा गया कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘बैंग बैंग’ की शुद्ध कमाई 158.29 करोड़ रुपये , कुल कमाई 226.12 करोड़ है. वहीं, विदेशी बाजारों में इसने 72 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिसके साथ ही इसकी वैश्विक बॉक्स ऑफिस कमाई 298 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज हुई थी.
‘बैंग बैंग’ 140 करोड़ रुपये के बजट से बनी है, जिसमें डैनी डेंजोंग्पा, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवलजीत और जिम्मी शेरगिल भी हैं. इससे पहले ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा की ‘कृश’ को दर्शकों ने खूब सराहा था. वैसे आजकल फिल्मों का प्रमोशन कितना किया जा रहा है उस पर भी उसकी कमाई निर्भर करती है. बहरहाल, फिल्म ‘बैंग बैंग’ बालीवुड का कमाऊ पुत्र साबित हो रहा है.