पाकिस्तान से फिर गोलीबारी
जम्मू | एजेंसी: नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने फिर शुरू की गोलीबारी शुरु कर दी है. जम्मू एवं कश्मीर में एक दिन की खामोशी के बाद पुंछ जिले से सटे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से शनिवार को फिर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के शाहपुर करनी क्षेत्र में शनिवार दोपहर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.”
उन्होंने कहा, “भारतीय चौकियों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल कर रही है. गोलीबारी अपराह्न 12.45 बजे शुरू हुई, जो जारी है. भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.”
शुक्रवार को पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी नहीं हुई थी.
उल्लेखनीय है कि जम्मू क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर बीते छह अक्टूबर से पाकिस्तानी सेना की बिना किसी उकसावे के की जा रही गोलीबारी में आठ नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
सीमा के आसपास रहने वाले करीब 30 हजार लोगों को शिविरों में शरण लेना पड़ा है.